India Vs Australia 2nd Test: India need 287 runs to win Perth Test | वनइंडिया हिंदी

2018-12-17 36

India face daunting target of 287 in fourth innings, Mitchell Starc struck early for Australia as KL Rahul was castled for a duck. India chase 287 for a win. Brilliant show from Shami in the post-lunch session, but the last-wicket pair of Starc and Hazlewood added 36 runs and that could come back to hurt the Indians.

#IndiaVsAustralia #PerthTest #Targetof287


ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 283 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत ने मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवा कर 13 रन बना लिए हैं.